मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Actor Manoj Kumar condemned statement
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (12:12 IST)

अनुपम खेर के बाद मनोज कुमार ने की नसीरुद्दीन शाह के असहिष्णु वाले बयान की निंदा

अनुपम खेर के बाद मनोज कुमार ने की नसीरुद्दीन शाह के असहिष्णु वाले बयान की निंदा - Actor Manoj Kumar condemned statement
नई दिल्ली। बॉलीवुड में भारत कुमार के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार ने अभिनेता अनुपम खेर के स्वर में स्वर मिलाते हुए देश में असहिष्णुता को लेकर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।


मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा कि मैं नसीरुद्दीन के बयान पर अनुपम की इस बात से सहमत हूं कि इस देश में इतनी आजादी है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं, वायुसेना प्रमुख को अपशब्द कह सकते हैं और जवानों पर पथराव कर सकते हैं। आप इस देश में और कितनी आजादी चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि शाह ने जैसा महसूस किया वैसा कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि यह सच है। मनोज कुमार का यह बयान अनुपम खेर द्वारा अभिनेता शाह के बयान की कड़ी आलोचना किए जाने के एक दिन बाद आया है। शाह ने बुलंदशहर हिंसा का उल्लेख करते हुए गुरुवार को कहा था कि आज देश में गाय की जान एक पुलिस इंस्पेक्टर की जान से ज्यादा महंगी है।

उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की फिक्र होती है, क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है और उन्हें डर है कि कल अगर कोई भीड़ उनके बच्चों को घेरकर उनका धर्म पूछती है तो वे जवाब नहीं दे पाएंगे। शाह के बयान से विवाद उत्पन्न हो गया है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
झज्जर में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, 50 गाड़ियां टकराईं, 8 लोगों की मौत