• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rakesh Tikait's ultimatum to the Modi government
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 फ़रवरी 2021 (16:51 IST)

राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम, 2 अक्टूबर तक कानून ले लो वापस, अन्यथा...

राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम, 2 अक्टूबर तक कानून ले लो वापस, अन्यथा... - Rakesh Tikait's ultimatum to the Modi government
नई दिल्ली। सरकार और किसानों के बीच जारी रस्साकशी के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 2 अक्टूबर तक नए कृषि कानूनों को वापस ले ले, नहीं तो आंदोलन पूरे देश में हो जाएगा। 
गाजीपुर बॉर्डर पर 3 घंटे के चक्काजाम के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाए और नए कानूनों को वापस ले नहीं तो आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दे रहे हैं। इसके बाद आगे की प्लानिंग करेंगे। टिकैत ने कहा कि हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और देशभर में आंदोलन होगा। 
टिकैत ने कहा कि यदि सरकार बातचीत के लिए बुलाएगी तो हम जरूर जाएंगे, लेकिन दबाव में किसी भी तरह की चर्चा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को नोटिस भेजकर डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम बिलकुल भी डरने वाले नहीं हैं। टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार को किसानों से नहीं व्यापारियों से लगाव है। 
 
उल्लेखनीय है किसान आंदोलन को 70 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। जहां सरकार कानून वापस लेने को राजी नहीं है, वहीं किसान इस बात पर अड़े हैं, उन्हें कानून वापसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
इस जंगल में गए तो आपका भी मन सुसाइड करने का हो जाएगा...