• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh jammu jan samvad rally
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जून 2020 (13:02 IST)

एक दिन ऐसा आएगा जब POK के लोग कहेंगे, भारत में शामिल होना चाहते हैं : राजनाथ

एक दिन ऐसा आएगा जब POK के लोग कहेंगे, भारत में शामिल होना चाहते हैं : राजनाथ - Rajnath Singh jammu jan samvad rally
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इंतजार कीजिए, एक दिन ऐसा वक्त आएगा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भी कहेंगे कि वे भारत में शामिल होना चाहते हैं। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर में इतना अधिक विकास करेगी कि पीओके के लोग भारत का हिस्सा बनने की मांग करने लगेंगे।
 
रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले 5 साल में जम्मू कश्मीर की तस्वीर इतनी बदल देंगे कि पीओके से ही मांग होगी कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं, पाकिस्तान के साथ नहीं। जिस दिन ऐसा होगा उस दिन हमारे संसद का भी यह संकल्प पूरा हो जाएगा।
 
रक्षामंत्री ने कहा कि 2014 से लेकर 2019 तक जम्मू कश्मीर के विकास के लिए हमारी सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक हमारी सरकार ने आवंटित किए हैं। किसी ने कहा है- 'दर्द की रात गई, गम का खजाना भी गया, मोदी तेरे हिम्मत से ये दाग पुराना भी गया।' अनुच्छेद 370 का बहुत पुराना दाग था वो भी मोदी सरकार में समाप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि भारत-चीन के बीच जो भी विवाद पैदा हुआ है, इस समय सैन्य लेवल पर बात चल जारी है। चीन ने भी ये इच्छा व्यक्त की है कि बात-चीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाना चाहिए। हमरी कोशिश भी यही है कि सैन्य और डिप्लोमेटिक स्तर पर बात-चीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही है। मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, आगामी कुछ वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है।
ये भी पढ़ें
LOC पर कई सेक्टरों में भीषण गोलाबारी, एक जवान शहीद, भारत ने दिया करारा जवाब