रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. जम्मू कश्मीर व लद्दाख के अग्रिम इलाकों में covid 19 संक्रमण का कोई मामला नहीं
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जून 2020 (17:31 IST)

जम्मू कश्मीर व लद्दाख के अग्रिम इलाकों में covid 19 संक्रमण का कोई मामला नहीं

Jammu Kashmir | जम्मू कश्मीर व लद्दाख के अग्रिम इलाकों में covid 19 संक्रमण का कोई मामला नहीं
जम्मू। सेना ने शनिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अग्रिम इलाकों में कोरोनावायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। सेना ने कहा कि उत्तरी कमान छुट्टी से लौटने वाले और अस्थायी ड्यूटी पर तैनात जवानों को पृथक रखने समेत सभी ऐहतियाती कदम उठा रही है। 
उधमपुर स्थित जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव नवनीत ने कहा कि लेह समेत अग्रिम इलाकों से कोविड-19 संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहां हमारे जवान मुस्तैद हैं।
 
सेना द्वारा अपनाए गए प्रोटोकॉल में यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी सैनिक कोविड-19 रोगियों के संपर्क में न आए। (भाषा)