Covid-19: जम्मू कश्मीर में 2 जिले रेड जोन से बाहर, 2 का ग्रीन जोन का तमगा छिना
जम्मू। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस लॉकडाउन में ढील के क्रियान्वयन से एक दिन पहले रविवार को विभिन्न जिलों के लिए नई वर्गीकरण सूची जारी की।
केंद्रशासित प्रदेश में जम्मू क्षेत्र के कठुआ और सांबा जिले रेड जोन से बाहर हो गए हैं, जबकि पुंछ और राजौरी जिलों का ग्रीन जोन का तमगा छिन गया है। चार अन्य जिलों को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है।
मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रेड जोन में 9 जिले-कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा तथा जम्मू का रामवन शामिल है।
आदेश में कहा गया कि 9 जिले-कश्मीर क्षेत्र में गांदेरबल और बांदीपुरा और जम्मू क्षेत्र में जम्मू, उधमपुर, कठुआ, सांबा, रियासी, पुंछ और राजौरी ऑरेंज जोन में शामिल हैं। इसमें कहा गया कि जम्मू क्षेत्र में चेनाब घाटी स्थित डोडा और किश्तवाड़ जिले लगातार ग्रीन जोन में बने हुए हैं।
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के अब तक 3,467 मामले सामने आ चुके हैं और 40 लोगों की मौत हुई है।
आदेश में कहा गया है कि सोमवार से लॉकडाउन में ढील क्रियान्वित करने के मद्देनजर मौजूदा स्थिति की व्यापक समीक्षा के बाद जिलों का वर्गीकरण किया गया है। (भाषा)