शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railways, jobs in railways, Piyush Goyal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (23:47 IST)

खुशखबर! रेलवे ने की 20000 अतिरिक्त नौकरियों की घोषणा

खुशखबर! रेलवे ने की 20000 अतिरिक्त नौकरियों की घोषणा - Railways, jobs in railways, Piyush Goyal
नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि रेलवे पूर्व में की गई 90,000 रिक्तियों पर भर्ती के अलावा 20,000 और लोगों की भर्ती करेगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उपलब्ध रिक्तियां अब पूर्व के 90,000 से बढ़ाकर 1,10,000 कर दी गई हैं।


गोयल ने ट्वीट किया, ‘रेलवे में युवाओं के लिए 1,10,000 नौकरियां : दुनिया में सबसे बड़े भर्ती अभियानों में शामिल यह अभियान अब और बड़ा हुआ।’ अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में जिन नौकरियों की घोषणा की गई थी, उनके लिए दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया है।

मंत्री ने कहा कि रेल पुलिसबल (आरपीएफ) एवं रेल सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में कुल 9,000 पद रिक्त हैं और 10,000 से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां हैं। अधिकारियों ने बताया कि रेल पुलिस, लोकोमोटिव चालक एवं तकनीशियनों की नौकरियों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी।

ग्रुप सी (26,502 अतिरिक्त लोको पायलट (एएलपी) एवं तकनीशियन पदों) और ग्रुप डी (62,907 पदों) के लिए अधिसूचना एवं आवेदन पहले ही जारी कर दिए गए हैं। आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना मई, 2018 में प्रकाशित की जाएगी। ग्रुप सी और डी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2018 (रात 11 बजकर 59 मिनट) है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन में राजकुमार हैरी, मार्कल की शादी के लिए भारी सुरक्षा