रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prince Harry, Megan Markle, Marriage, Britain
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (00:19 IST)

ब्रिटेन में राजकुमार हैरी, मार्कल की शादी के लिए भारी सुरक्षा

Prince Harry
लंदन। ब्रिटिश पुलिस लोगों से राजकुमार हैरी और मेगन मार्कल की शादी से पहले व्यापक स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से ना घबराने की अपील की है। राजकुमार हैरी और मार्कल 19 मई को विंडसोर कैसल के सेंट जॉर्जेज चैपल में शादी करेंगे और इसके बाद विंडसोर कस्बे में बग्‍घी से यात्रा करेंगे तथा सेंट जॉर्जेज हॉल में एक प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा।


टेम्स वैली पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे शादी से पहले की जाने वाली व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को देखकर डरे नहीं। पुलिस ने एक बयान में कहा कि शादी को देखते हुए दुनियाभर से हजारों लोग विंडसोर आ सकते हैं और योजना बनाई जा रही है।

आगंतुक हथियारों से लैस एवं हथियारहीन दोनों तरह के अधिकारियों, खोजी कुत्ते आदि को देख सकते हैं। बहुत सारे ऐसे भी सुरक्षा उपाय हैं जिन्हें लोग नहीं देख सकते। अनुमानों के मुताबिक, शाही शादी के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था पर तीन करोड़ पाउंड खर्च हो सकते हैं। (भाषा)