सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mahaakshay Chakraborthy, Mithun Chakraborthy, Roka Ceremony, Marriage, South Industry
Written By

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय करने जा रहे हैं शादी

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय करने जा रहे हैं शादी - Mahaakshay Chakraborthy, Mithun Chakraborthy, Roka Ceremony, Marriage, South Industry
शादियों के इस सीज़न में बॉलीवुड के कलाकारों की शादी या सगाई की खबरें लगातार आ रही हैं। अब खबर आई है मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती की। महाअक्षय जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि खबरें शादी की नहीं, उनके रोका सेरेमनी की हैं। 
 
महाअक्षय बॉलीवुड से संबंध रखते हैं लेकिन उनकी होने वाली वाइफ एक बिज़नेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। यह रोका सेरेमनी एक सप्ताह पहले मिथुन चक्रवर्ती के मुंबई वाले घर में हुई। इसमें परिवार के कुछ खास सदस्य ही मौजूद थे। शादी की डेट्स नहीं निकली हैं और यह अरेंज मैरिज होगी। 
 
रोका के साथ ही पूजा का भी आयोजन किया गया जो नए जोड़े के लिए रखी गई थी। परिवार के सदस्यों के अलावा परिवार से जुड़े कुछ मेहमान भी पूजा में शामिल हुए। फिलहाल रोका हुआ है और सगाई होना बाकी है। अभी कुछ भी तय नहीं है इसलिए सिर्फ डेट्स का इंतज़ार है। इस रोके की खबर अभी नहीं की गई। अनाउंसमेंट सगाई के वक़्त किया जाएगा। 
 
मिथुन और योगिता बाली के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती ने फिल्म 'जिमी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने बंगाली फिल्मों में भी किस्मत आजमाई है। 
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन ने किया बॉयफ्रेंड के लिए प्यार का इज़हार