शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway women quota seats female passengers waiting list
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (12:44 IST)

रेलवे का बड़ा फैसला, महिलाओं को मिलेगा यह फायदा...

रेलवे का बड़ा फैसला, महिलाओं को मिलेगा यह फायदा... - Railway women quota seats female passengers waiting list
रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा फैसला करते हुए तय किया है कि महिला कोटे के तहत इस्तेमाल नहीं होने वाली सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों और उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा।
 
वर्तमान में यह कोटा चार्ट बनने के समय तक बुकिंग के लिए खुला रहता है और उसके बाद कोटे की बची हुई सीटों को वेट-लिस्ट के यात्रियों के लिए छोड़ दिया जाता है। इस दौरान सीटों का आवंटन लैंगिक आधार पर नहीं होता।
 
रेलवे बोर्ड ने 15 फरवरी के एक सर्कूलर के मुताबिक चार्ट बनने के समय महिला यात्रियों के लिए कोटे की अप्रयुक्त सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को दिया जाए और बाद में वरिष्ठ नागरिकों को।
 
साथ ही इसमें कहा गया है कि अगर ऐसा कोई भी यात्री नही है और सीट खाली रहती है तो ट्रेन में मौजूद टिकट की जांच करने वाला स्टाफ सीट को किसी अन्य महिला यात्री या वरिष्ठ नागरिक को देने के लिए अधिकृत होगा।
ये भी पढ़ें
चीन में शादी के लिए लड़कियों का 'अकाल'