शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chidambaram attacks Arun Jaitley
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (10:08 IST)

चिदंबरम बोले, जेटली की जगह होता तो इस्तीफा दे देता

Chidambaram
कोलकाता। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि अगर वह वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्थान पर होते तो इस्तीफा दे देते।
 
भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित परिचर्चा के दौरान चिदंबरम ने कहा, 'अगर मैं जेटली की जगह पर होता तो मैं क्या करता? मैं इस्तीफा दे देता।' वह केंद्रीय बजट 2018-19 के संदर्भ में राजकोषीय समेकन के मुद्दे पर बात कर रहे थे।
 
चिदंबरम ने कहा कि जेटली ने दूसरों द्वारा लिखे गए बजट भाषण को पढ़ने में निश्चित तौर पर मुश्किल स्थिति का सामना किया होगा। बजट की आलोचना करते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार राजकोषीय समेकन में पूरी तरह विफल रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप बोले, बच्चों को बचाने स्कूल के भीतर निहत्था भी चला जाता