रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway passengers may be able to file online FIR
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जनवरी 2019 (17:24 IST)

अब सुरक्षित बनेगा आपका रेलवे सफर, मिलेगी यह बड़ी सुविधा...

Railway Minister
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है। अब रेलवे में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है।
 
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रेल मंत्रालय से कहा कि ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा शुरू करने के लिए कहा है। गृहमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा शुरू होने से चोरी आदि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर जो यात्री चाहते हैं वे तुरंत एफआईआर दर्ज करा सकेंगे।
 
राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी तक ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा नहीं है। यदि कोई ट्रेन में यात्रा कर रहा है और उसके साथ सफर के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसे अभी एफआईआर कराने के लिए गर्वनमेंट रेलवे पुलिस (GRP) स्टेशन जाना होता है।
 
इसके बाद यह संबंधित राज्य, जिले और फिर पुलिस स्टेशन के लिए जाती है। ऐसे में न्याय मिलने में देर होती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे प्रक्रिया में देरी होती है, ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से एफआईआर दर्ज होने का नियम हो। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय अधिकारी और रेल मंत्रालय के अधिकारी बैठकर ऑनलाइन एफआईआर पर समाधान निकालें।
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, दो पाक चौकियां तबाह, 3 पाक रेंजर मारे