गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army Pakistan LOC BSF
Written By सुरेश डुग्गर
Last Modified: बुधवार, 16 जनवरी 2019 (17:30 IST)

भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, दो पाक चौकियां तबाह, 3 पाक रेंजर मारे

भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, दो पाक चौकियां तबाह, 3 पाक रेंजर मारे - Indian Army Pakistan LOC BSF
जम्मू। जम्मू फ्रंटियर के सांबा-कठुआ सेक्टरों में भारतीय पक्ष द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन पाक रेंजर मारे गए तथा दो पाक चौकियां तबाह हो गईं। यह कार्रवाई पाक सेना द्वारा मंगलवार को किए गए स्नाइपर हमले के बाद की गई थी, जिसमें बीएसएफ का असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गया था।
 
बीएसएफ के सूत्रों ने कहा कि हम पहले से बेहतर तैयार हैं और पाकिस्तान को हमारे जवाब ने अच्छा-खासा नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। तीन पाक रेंजर ढेर कर भारत ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
 
देर रात तक जारी रही गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में दहशत व तनाव का माहौल है। पाकिस्तान ने पंसर सीमा चौकी पर स्नाइपर अटैक के बाद भारत की छ: पोस्टों पर पहाड़पुर चौकी के सामने से मोर्टार दागने शुरू कर दिए। पाकिस्तान ने जिन चौकियों को निशाना बनाया वे रिहायशी इलाकों के साथ सटी हैं। बीएसएफ के जवान भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
 
पाकिस्तान की ओर से की जा रही इस भारी गोलाबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। पाकिस्तान पहले भी ऐसा कई बार करता रहा है। ऐसे में बीएसएफ के जवान हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
 
बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि हमने सीमा पार हो रही गतिविधियों पर नजर रखी है और सीजफायर उल्लंघन की स्थिति में हमेशा तैयार हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी गांव को खाली कराने की जानकारी नहीं मिली है। सुबह फायरिंग के चलते कई स्कूल बंद करने की बात भी सामने आई थी।
 
मिलने वाले समाचार कहते हैं कि इंटरनेशनल बॉर्डर के उन गांवों में दहशत का माहौल जरूर है, जहां पाक गोलाबारी हुई है। गांववालों का चिंता इस बात की है कि पाक रेंजर अपने साथियों की मौत का बदला लेने की खातिर गोलों की भीषण बरसात कर सकते हैं। अतीत में भी वह ऐसा करता रहा है। नतीजतन भयानक सर्दी के बीच सिर पर मंडराती मौत के साए के तले सीमावासियों का हलक सूख रहा है।
ये भी पढ़ें
Honor 10 Lite : धमाकेदार कैमरा ‍फीचर्स के साथ लांच हुआ यह सस्ता स्मार्ट फोन, भारत में रहेगी इतनी कीमत...