गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Honor 10 Lite With Dual Rear Camera, AI Scene Detection Unveiled in India: Price in India, Specifications
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जनवरी 2019 (17:56 IST)

Honor 10 Lite : धमाकेदार कैमरा ‍फीचर्स के साथ लांच हुआ यह सस्ता स्मार्ट फोन, भारत में रहेगी इतनी कीमत...

Honor 10 Lite : धमाकेदार कैमरा ‍फीचर्स के साथ लांच हुआ यह सस्ता स्मार्ट फोन, भारत में रहेगी इतनी कीमत... - Honor 10 Lite With Dual Rear Camera, AI Scene Detection Unveiled in India: Price in India, Specifications
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के सब ब्रांड हॉनर ने अपने नए फोन Honor 10 Lite को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी इसे पहले चीन में लाचं किया था। यह स्मार्ट फोन फ्लिपकार्ट के साथ Honor India Store में भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
 
Honor 10 Lite का सबसे बड़ा फीचर आर्टिफिशल इंटेलीजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ड्‍यूल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का होगा। दोनों कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सपोर्ट मिलेगा।
 
24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे में 8 अलग-अलग मोड भी दिए गए हैं। Honor 10 Lite में 90 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो का डिस्प्ले दिया गया है।
 
Honor ने 4 जीबी के साथ 64 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 13,999 रुपए रखी है। 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपए में मिलेगा। स्मार्टफोन की सेल 20 जनवरी 2019 को रात 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने रिलायंस जियो के नए यूजर्स के लिए एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी पेश किया है।
 
Honor 10 Lite को कंपनी ने रंगों में लांच किया है। स्काई ब्लू कलर, मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर। Honor ने पिछले साल Honor 9 Lite लॉन्च किया था और यह स्मार्टफोन उसी का अपग्रेड मॉडल है।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो Honor 10 Lite ड्‍यूल सिम के साथ आता है और इसमें 6.21 इंच की फुल IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो पूरी तरह से वाइब्रेंट है। ग्रेडिएंट फिनिश के साथ फोन के बैक में 3D कर्व्ड डिजाइन है। फोन में 3400 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
 
फोन में एंड्रायड 9 का सपोर्ट दिया गया है। Honor 10 Lite किरीन 710 चिपसेट पर चलता है। कंपनी का यह फोन दो वेरिएंट में आएगा। पहला 4 GB रैम के साथ 64 GB मेमोरी और दूसरा 6 GB रैम के साथ 64 GB मेमोरी का।
 
दोनों ही वैरिएंट की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। मेमोरी कार्ड को यूज करने पर आप एक ही सिम का प्रयोग कर सकेंगे। Honor 10 Lite ड्यूल 4G वीओएलटीई को भी सपोर्ट करता है। एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच सूचकांक पिछले स्तर पर स्थिर