शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Mobiistar selfie camera smartphone to launch in India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (17:20 IST)

मोबिस्टार ने भारत में लांच किया यह खास सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, जानिए क्या है इसके दाम...

मोबिस्टार ने भारत में लांच किया यह खास सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, जानिए क्या है इसके दाम... - Mobiistar selfie camera smartphone to launch in India
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली वियतनाम की कंपनी मोबिस्टार ने भारत में अपना अत्याधुनिक एवं किफायती एआई सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन एक्स 1 नांच लांच करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 8,499 और 9,499 रुपए है।
 
कंपनी के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ल नगो ने गुरुवार को यहां इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा करते हुए कहा कि ग्राहकों विशेषकर डिजाइनर स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखते हुए 10 हजार रुपए से कम कीमत में यह नया एक्स 1 नांच स्मार्टफोन उतार गया है। इसमें 13 एमपी का फ्रंट सेल्फी एआई कैमरा और 13 एमपी का रियर कैमरा है। सेल्फी कैमरे पर केन्द्रित इस स्मार्टफोन में ब्यूटिफिकेशन के सात विकल्प दिए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारत के पांच प्रमुख किफायती स्मार्टफोन ब्रांड बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह स्मार्टफोन उतारा गया है जो देश के रिटले स्टोर पर उपलब्ध है। कंपनी के अभी 32 हजार रिटेलर हैं जो देश के 27 राज्यों और 475 शहरो में हैं।
 
नगो ने कहा कि इस स्मार्टफोन के दो संस्करण उतारे गए हैं जिसमें दो जीबी रैम और 16 जीबी रॉम वाले संस्करण की कीमत 8,499 रुपए और तीन जीबी रैम तथा 32 जीबी रॉम की कीमत 9,499 रुपए है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एसडी स्लॉट भी दिया गया है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए जियो के साथ करार किया है जिसके तहत जियो के ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। यह कंपनी पिछले एक वर्ष से भारतीय बाजार में है और अब तक नौ स्मार्टफोन उतार चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी ने कहा, अपने बूते बहुमत मिला तो भी सहयोगियों को नहीं छोड़ेंगे