Sumsung Galaxy S10 Plus के फीचर्स पर बड़ा खुलासा
सैमसंग के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S10 Plus पर से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पर्दा उठेगा, लेकिन इसके पहले ही इस फोन के फीचर्स ली हो गए हैं। कई टेक्नो वेबसाइट्स पर इस फोन के फीचर्स को लेकर खुलासा किया है। जानते हैं क्या हैं ये फीचर्स-
Sumsung Galaxy S10 के प्लस मॉडल में डुअल फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेटअप होगा। दो फ्रंट कैमरे होने के कारण डिस्प्ले में O-शेप का छेद नहीं है।
Sumsung Galaxy S10 Plus में 6.4 इंच का डुअल-कर्व्ड सुपर अमोलेड डिस्प्ले होगा, वहीं स्मार्टफोन का डायमेंशन 157.5 x 75.0 x 7.8 मिमी होने की जानकारी सामने आ रही है।
स्मार्ट फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें तीन सेंसर को होरिजेंटली लगाया गया है।
Galaxy A7 (2018) के समान, Galaxy S10 Plus के रियर सेटअप में स्टैंडर्ड लेंस, टेलीफ़ोटो लैंस और वाइड-एंगल लैंस शामिल है।
स्मार्टफोन में आईरिस स्कैनिंग फीचर की जगह नए फेसिअल रिकग्निशन फीचर को शामिल किया जा सकता है।