• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. nokia 106 feature phone know price in india specifications features
Written By

Nokia ने लांच किया 1299 का सस्ता स्मार्ट फोन, धमाकेदार फीचर्स...

Nokia ने लांच किया 1299 का सस्ता स्मार्ट फोन, धमाकेदार फीचर्स... - nokia 106 feature phone know price in india specifications features
एचएमडी ग्लोबल ने Nokia का एक नया फोन लांच Nokia 106 भारत में लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत सिर्फ 1299 रुपए रखी गई है। यह फोन एक फीचर फोन के रूप में लांच किया गया है। यह फोन डार्क ग्रे कलर ऑप्शन में भी लांच किया गया है।
 
फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में कंपनी ने एमटीके 6261 डी प्रोसेसर दिया है। यह फोन 4 एमबी की रैम और 4 एमबी की रोम के साथ आता है।
 
Nokia 106 में लगी बैटरी से 15.7 घंटों का टॉक टाइम बैकअप मिलेगा। फोन 1 माइक्रो यूएसबी चार्जर के साथ आता है। Nokia 106 फीचर फोन का वजन सिर्फ 70.2 ग्राम है। इस फोन में नाइट्रो रेसिंग, डेंजर डैश और ट्रेट्रिस जैसे कुछ गेम्स भी मिलेंगे।