गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. nokia 3.1 launched, price specifications features
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 जुलाई 2018 (17:58 IST)

क्यों खास है Nokia 3.1, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, 13 मेगापिक्सल का कैमरा और मिलेंगे ये ऑफर्स

क्यों खास है Nokia 3.1, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, 13 मेगापिक्सल का कैमरा और मिलेंगे ये ऑफर्स - nokia 3.1 launched, price specifications features
एचएमडी ग्लोबल ने कंपनी ने Nokia 3.1 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह स्मार्ट फोन Nokia 3 का अपग्रेड मॉडल है। खास फीचर की बात करें तो इस फोन में 3.1 में 18:9 डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो है। जानिए क्या हैं खास फीचर्स और ऑफर्स-
 
 
- Nokia 3.1 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस फोन को भविष्य एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहने की गारंटी है। वहीं, रूस में स्टोरेज और रैम पर आधारित Nokia 3 (2018) में दो वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। ये हैं- 2 जीबी/16 जीबी वेरिएंट और 3 जीबी/32 जीबी। भारत में अभी Nokia के इस फोन का सिर्फ एक वेरिएंट आया है।
 
 
- नोकिया 3.1 पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले के साथ आता है।
 
- फोन में 5.2 इंच का एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें डिस्प्ले नॉच नहीं है जिसकी झलक हमें Nokia X6 और Nokia X5 में देखने को मिली है। 
 
- स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि भारत में अभी हैंडसेट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है।  फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाना संभव है।
 
-  2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन को 10,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
 
- ये भारत के सभी रिटलर्स के यहां उपलब्ध है। ग्राहक हैंडसेट को नोकिया की अपनी वेबसाइट और पेटीएम मॉल से भी खरीद पाएंगे।
 
-  रिटेल स्टोर से Nokia 3.1 हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहक अगर पेटीएम मॉल क्यूआर कोड का प्रयोग करते हैं उन्हें पेटीएम पर रीचार्ज व बिल भुगतान के लिए 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। 
 
- इसके अलावा ग्राहकों को 250 रुपए के दो सिनेमा वाउचर भी दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल पेटीएम पर सिनेमा टिकट खरीदते वक्त किया जा सकता है। 
 
- आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। 
 
- Nokia ने अपने इस हैंडसेट के लिए आइडिया और वोडाफोन से साझेदारी की है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहक 149 रुपए में 28 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त पाएंगे। 
 
- इसके अलावा 2जी या 3जी फोन से नए Nokia 3.1 फोन पर अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को 28 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाएगा। वहीं, 595 रुपये के रीचार्ज पर ग्राहक को 6 महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस और 18 जीबी डेटा मिलेगा।