सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Guru Poornima Mantra
Written By

गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई को, इन 4 मंत्रों से मिलेगा असीम पुण्य, गुरु पूजन में ना भूलें इन्हें पढ़ना

गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई को, इन 4 मंत्रों से मिलेगा असीम पुण्य, गुरु पूजन में ना भूलें इन्हें पढ़ना - Guru Poornima Mantra
गुरु पूर्णिमा गुरु पूजन का दिन है, लेकिन गुरु प्राप्ति इतनी सहज नहीं है। यदि गुरु प्राप्ति हो जाए तो उनसे श्री गुरु पादुका मंत्र लेने की यथाशक्ति कोशिश करें। गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पादुका पूजन करें। गुरु दर्शन करें। नेवैद्य, वस्त्रादि भेंट प्रदान कर दक्षिणादि देकर उनकी आरती करें तथा उनके चरणों में बैठकर उनकी कृपा प्राप्त करें।
 
यदि गुरु के समीप जाने का अवसर न मिले तो उनके चित्र, पादुकादि प्राप्त कर उनका पूजन करें। गुरु मंत्रों में से किसी एक का लगातार जप गुरु होने की पुण्य प्राप्ति करा सकता है...गुरु की पूजन के लिए भी यह 4 मंत्र श्रेष्ठ हैं। 
 
1. ॐ गुरुभ्यो नम:।
 
2. ॐ गुं गुरुभ्यो नम:।
 
3. ॐ परमतत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नम:।
 
4. ॐ वेदाहि गुरु देवाय विद्महे परम गुरुवे धीमहि तन्नौ: गुरु: प्रचोदयात्।
 
यही वह मंत्र हैं जिनसे पूर्णता प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ें
पुराणों की प्राचीनता पर एक शोधपूर्ण नजर...