• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi to meet Sidhu Musewala's family
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जून 2022 (13:32 IST)

Sidhu Musewala case : सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

SidhuMooseWala
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे।पिछले दिनों अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी मंगलवार दोपहर मानसा जाकर कांग्रेस के दिवंगत नेता मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करेंगे और ढांढस बधाएंगे।

पंजाब के मानसा जिले में पिछले दिनों अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी। इस हमले में मूसेवाला के एक चचेरे भाई और एक मित्र भी घायल हो गए थे, जो मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे थे।

मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने अस्थाई रूप से वापस ले ली थी या कम कर दी थी। पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ होने की बात कही थी। गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।(भाषा)