Refresh

This website hindi.webdunia.com/national-hindi-news/rahul-gandhi-sultanpur-court-124061800020_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul Gandhi sultanpur court
Last Modified: मंगलवार, 18 जून 2024 (12:10 IST)

राहुल गांधी के खिलाफ मामले में सुनवाई टली, अगली सुनवाई 26 जून को

rahul gandhi
Rahul Gandhi news in hindi : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ MP/MLA कोर्ट में सुनवाई टल गई। मामले में अगली सुनवाई 26 जून को होगी। मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी पिछले 20 फरवरी को अदालत में हाजिर हुए थे और उन्हें अदालत ने जमानत दे दी थी।
 
मंगलवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर रहने और ज्येष्ठ माह का अंतिम मंगलवार होने पर अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के कारण इस मामले में सुनवाई टल गई।
 
पिछले 7 जून को संबंधित अदालत के न्यायाधीश शुभम वर्मा ने इस मामले में सुनवाई के लिए 18 जून की तिथि निर्धारित की थी। वादी के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब अगली सुनवाई 26 जून को होगी।
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ 2018 के चुनाव में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए अदालत में परिवाद दाखिल किया है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में बहार, BSE, NSE ऑलटाइम हाई