• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market 18 june update
Last Modified: मंगलवार, 18 जून 2024 (12:23 IST)

लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में बहार, BSE, NSE ऑलटाइम हाई

लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में बहार, BSE, NSE ऑलटाइम हाई - share market 18 june update
share market 18 june : भारतीय शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन भी तेजी जारी है। घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।
 
30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 334 अंक चढ़कर 77,327 अंक के अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 108.25 अंक की बढ़त के साथ 23,573.85 अंक के अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंचा।
 
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से विप्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ। मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
 
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,175.86 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे। बाजार सोमवार को बकरीद के मौके पर बंद थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दुबई जाने वाले विमान में बम की खबर, दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप