• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bomb threat in plane going to dubai from delhi
Last Updated : मंगलवार, 18 जून 2024 (12:39 IST)

दुबई जाने वाले विमान में बम की खबर, दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप

दुबई जाने वाले विमान में बम की खबर, दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप - bomb threat in plane going to dubai from delhi
bomb threat in plane : दिल्ली से दुबई जाने वाले एक विमान में बम रखा होने की खबर से हड़कंप मच गया। धमकी के बाद दुबई जाने वाले विमान की तलाशी ली गई। हालांकि यह धमकी अफवाह साबित हुई।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आईजीआई हवाई अड्डे के डायल कार्यालय को ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली उड़ान में बम रखा होने की धमकी दी गई थी।
 
अधिकारी ने बताया कि बम की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने तुरंत विमान की तलाशी ली। जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पहले भी कई स्थानों पर बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। सुरक्षाबल भी इस तरह के मामले में तुरंत एक्शन लेकर मामले की जांच करते हैं।  
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
0.001% लापरवाही भी है तो भी बच्‍चों की मेहनत नहीं भूल सकते, इसे NTA vs स्टूडेंट्स न समझें, SC की फटकार