मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 hospitals in Delhi received bomb threats
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2024 (17:30 IST)

दिल्ली के 4 अस्पतालों को मिली ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के 4 अस्पतालों को मिली ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी - 4 hospitals in Delhi received bomb threats
Threat to bomb hospitals : राष्ट्रीय राजधानी के 4 अस्पतालों (4 hospitals) को मंगलवार की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे 2 दिन पहले दिल्ली में 20 अस्पतालों, हवाई अड्डे और उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कार्यालय को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने नई दिल्ली में बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीपचंद बंधु अस्पताल से बम की धमकी वाले ई-मेल मिलने के बारे में फोन पर सूचना प्राप्त हुई।
 
कॉल आने का सिलसिला सुबह 10.45 बजे शुरू हुआ : अधिकारियों ने कहा कि बम निरोधक दस्ता, बम का पता लगाने वाली टीम, अग्निशमन कर्मी और स्थानीय पुलिस तलाशी लेने के लिए मौके पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक कॉल आने का सिलसिला सुबह 10.45 बजे शुरू हुआ। सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित दीपचंद बंधु अस्पताल से दिल्ली अग्निशमन विभाग को पहली कॉल आई।

 
इन अस्पतालों से आई कॉल : अधिकारियों के अनुसार दूसरी कॉल सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल से, तीसरी कॉल सुबह 11 बजकर एक मिनट पर पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार स्थित हेडगेवार अस्पताल से और चौथी कॉल सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल से आई।

 
पिछले 1 महीने में चौथी बार धमकियां मिलीं : हेडगेवार अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी वी.के. शर्मा ने कहा कि पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच कर रहे हैं। हमने भी 2 बार जांच की है। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पिछले 1 महीने में यह चौथी बार है, जब स्कूलों समेत विभिन्न जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं।
 
इससे पहले रविवार को 20 अस्पतालों और हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को 30 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 1 मई को लगभग 150 स्कूलों को रूस आधारित मेलिंग सेवा कंपनी से ई-मेल से जरिए इसी प्रकार की धमकी मिली थी।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta