• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Market capitalization of top Sensex companies increased
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 16 जून 2024 (12:14 IST)

Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 5 का Market Cap 85582 करोड़ रुपए बढ़ा, इस सरकारी कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

Bombay Stock Exchange
Market capitalization of top Sensex companies increased : सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 85,582.21 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सबसे अधिक लाभ में रही।
 
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 299.41 अंक या 0.39 प्रतिशत के लाभ में रहा। 13 जून को सेंसेक्स 77,145.46 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एलआईसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का मूल्यांकन घट गया। इन पांच कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में कुल मिलाकर 84,704.81 करोड़ रुपए का नुकसान रहा।
सप्ताह के दौरान एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 46,425.48 करोड़ रुपए बढ़कर 6,74,877.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में एलआईसी ही रही। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,639.61 करोड़ रुपए बढ़कर 12,14,965.13 करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सप्ताह के दौरान 10,216.41 करोड़ रुपए जोड़े और उसका मूल्यांकन 19,98,957.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 9,192.35 करोड़ रुपए बढ़कर 7,49,845.89 करोड़ रुपए हो गई। वहीं भारती एयरटेल का मूल्यांकन 1,108.36 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 8,11,524.37 करोड़ रुपए रहा। इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 22,885.02 करोड़ रुपए घटकर 5,82,522.41 करोड़ रुपए रह गया।
 
टीसीएस की बाजार हैसियत 22,052.24 करोड़ रुपए घटकर 13,86,433.05 करोड़ रुपए पर आ गई। इन्फोसिस के मूल्यांकन में 18,600.5 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 6,18,030.37 करोड़ रुपए पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 11,179.27 करोड़ रुपए घटकर 7,77,795.90 करोड़ रुपए रहा। आईटीसी की बाजार हैसियत 9,987.78 करोड़ रुपए घटकर 5,38,216.34 करोड़ रुपए रह गई।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
जल संकट को लेकर BJP का AAP सरकार के खिलाफ हल्‍लाबोल, जल बोर्ड ऑफिस पर किया पथराव