नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी
राहुल गांधी पर लंदन में मार्च 2023 में दिए गए एक भाषण के दौरान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
स्वतंत्रता सेनानी विनायक से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने पुणे के एक विशेष MP/MLA कोर्ट में एक आवेदन दायर कर यह दावा किया है कि मामले में शिकायतकर्ता सात्यकि सावरकर नाथूराम गोडसे का वंशज है। राहुल गांधी पर लंदन में मार्च 2023 में दिए गए एक भाषण के दौरान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इस बीच राहुल गांधी ने शिकायतकर्ता सात्यकि पर झूठी गवाही, मानहानि और न्यायालय की अवमानना का आरोप लगाते हुए एक और आवेदन दायर किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को विनायक दामोदर सावरकर से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया था।
गांधी ने कहा- छुपाई वंश की जानकारी
गांधी ने यह आरोप भी लगाए हैं कि शिकायत करने वाले व्यक्ति ने जानबूझकर अपने वंश की जानकारी छिपाई। आवेदन के मुताबिक सात्यकि सावरकर, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के छोटे भाई गोपाल विनायक गोडसे का पोता है। राहुल गांधी ने कोर्ट से शिकायतकर्ता को वंश की जानकारी सार्वजनिक करने का आदेश देने की अपील भी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सात्यकि ने 'जानबूझकर, व्यवस्थित तरीके से, अपने वंश का खुलासा करने से परहेज किया। राहुल गांधी के आवेदन के मुताबिक यह तथ्य और गोडसे परिवार से शिकायतकर्ता का सीधा पारिवारिक संबंध मानहानि के मामले की दिशा तय करने के लिए प्रासंगिक है।
शिवसेना नेता ने दी राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोतने की धमकी (Shiv Sena UBT Leader Threat Rahul Gandhi)
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के एक स्थानीय पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के बारे में 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोत देंगे। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
नासिक में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी की शहर इकाई के उप प्रमुख बाला दराडे की टिप्पणी से विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) पर दबाव पड़ सकता है। दराडे ने हिन्दुत्व विचारक सावरकर की जयंती के अवसर पर एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि हमें गर्व है कि हम स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मभूमि में रहते हैं। सावरकर के बारे में राहुल गांधी का बयान, जिसमें उन्होंने उन्हें 'माफीवीर' कहा, अपमानजनक था। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। अगर राहुल गांधी नासिक आते हैं तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। अगर हम ऐसा नहीं कर पाए तो हम उनके काफिले पर पथराव करेंगे।
शिवसेना (उबाठा) एमवीए में कांग्रेस की सहयोगी है और दोनों दल विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया गठबंधन' का भी हिस्सा हैं। नासिक निवासी देवेंद्र भूटाडा ने गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा सावरकर के खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। दराडे ने आगे कहा कि उन्हें एमवीए के लिए अपनी धमकी के परिणामों की परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम सावरकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे... महा विकास आघाड़ी का भविष्य चाहे जो भी हो, हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
शिवसेना (उबाठा) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने संवाददाताओं से कहा कि दराडे के विचार उनके अपने हैं और यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने दराडे की धमकी को "कायरतापूर्ण" बताया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने भारत की एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कांग्रेस और उसका नेतृत्व ऐसी धमकियों से नहीं डरता।" कांग्रेस की एक अन्य नेता और पूर्व राज्य मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी अहिंसा में विश्वास करती है, लेकिन धमकियों का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वही दोहराया, जो इतिहास में लिखा गया है। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma