• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi said on the recession indias economy for the first time under pm modi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (20:54 IST)

किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- अहंकार और तानाशाही रवैया छोड़ें

किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- अहंकार और तानाशाही रवैया छोड़ें - rahul gandhi said on the recession indias economy for the first time under pm modi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने किसानों के बेकाबू होते आंदोलन और देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister (Narendra Mod) पर सीधा हमला करते शुक्रवार को कहा कि उन्हें अहंकार और तानाशाही रवैया छोड़कर स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए।
 
गांधी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए था जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है। सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती। मोदी सरकार को किसानों की मांगें माननी ही होंगी और काले क़ानून वापस लेने होंगे। ये तो बस शुरुआत है। 
 
उन्होंने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर भी मोदी को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि अर्थव्यवस्था का विकास तानाशाही तरीके से नहीं हो सकता है और मोदी को इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था पहली बार आधिकारिक रूप से मंदी के दौर में आई है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि 3 करोड़ लोग मनरेगा के तहत रोजगार की तलाश में है। अर्थव्यवस्था को तानाशाही के जरिए आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। प्रधानमंत्री को पहले इस बुनियादी बात को समझने की जरूरत है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
11 हजार दीयों की रोशनी से जगमगा उठा अटल घाट, हरिद्वार, काशी व चित्रकूट की तर्ज पर हुई गंगा आरती