• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar request farmers not to agitate and come over for dialogue
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (18:48 IST)

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर का बयान, किसानों से बातचीत के लिए तैयार सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर का बयान, किसानों से बातचीत के लिए तैयार सरकार - Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar request farmers not to agitate and come over for dialogue
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने कहा कि किसानों को आंदोलन का रास्ता छोड़कर सरकार के साथ बातचीत कर समस्याओं का समाधान करने के लिए आगे आना चाहिए।
 
तोमर ने बातचीत में कहा कि सरकार किसानों के साथ खुले दिल से बातचीत करना चाहती है। सरकार ने किसान संगठनों को 3 दिसंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित भी किया है।
 
उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए और उन्हें भड़काना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों में सुधार किसानों के हित में है और उन्हें अपनी फसल को कहीं भी बेचने की आज़ादी दी गई है। सरकार कृषि के क्षेत्र में पूंजी निवेश बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
 
तोमर ने कहा कि सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और उन्होंने किसान संगठनों के साथ पहले भी बातचीत की है एवं कई मुद्दों पर गतिरोध समाप्त हुआ है। सरकार इस बार भी किसानों के साथ खुले मन से बातचीत के लिए तैयार है।
 
देश के विभिन्न किसान संगठन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे है तथा पंजाब, हरियाणा तथा कई अन्य राज्यों के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली मार्च कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
‘कोरानावायरस’ के इलाज ने बदल दी इस ‘नर्स की शक्‍ल’