अमेरिका में टेनेसी की एक नर्स ने करीब आठ महीने तक कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करती थी। उसने इलाज के पहले और बाद की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है।
तस्वीर शेयर कर नर्स ने बताया कि लगातार काम करने के शारीरिक परिणाम क्या होते हैं। उसने काम के तनाव का खुलासा किया है।
बता दें कि करीब 10 महीनों से ज्यादा वक्त से दुनियाभर के डॉक्टर और नर्स निजी और सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं। चौबीसों घंटे सेवा के बावजूद यह महामारी कम नहीं हो रही है।
How it started How it's going pic.twitter.com/cg32Tu7v0B
— kathedrals