मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी को थोड़ी कूटनीति के बारे में बताएं विदेश मंत्री, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (11:40 IST)

PM मोदी को थोड़ी कूटनीति के बारे में बताएं विदेश मंत्री, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज

Rahul Gandhi | PM मोदी को थोड़ी कूटनीति के बारे में बताएं विदेश मंत्री, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में दिए नारे 'अबकी बार ट्रंप सरकार' के नारे को लेकर निशाना साधा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के द्वारा प्रधानमंत्री के 'अबकी बार ट्रंप सरकार' के नारे पर दी गई सफाई पर राहुल गांधी ने ट्‍वीट करते हुए लिखा कि आप इस पर काम करते रहें और पीएम मोदी को थोड़ी-बहुत कूटनीति के बारे में सिखाएं।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, एस. जयशंकर जी का धन्यवाद, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्षमता को छुपा लिया। उनके इस तरह के समर्थन ने भारत के लिए डेमोक्रेट्स के साथ संबंधों पर सवाल खड़े किए हैं। मुझे उम्मीद है कि आपके हस्तक्षेप से ये अब ठीक हो जाएगा। अब आप इस पर काम कर रहे हैं तो पीएम को कुछ कूटनीति के बारे में भी सिखाएं।

राहुल गांधी का ये ट्वीट तब आया है जब अमेरिका दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सफाई आई है। दरअसल, जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 'हाउडी मोदी' में 'अबकी बार ट्रंप सरकार' के नारे के इस्तेमाल पर सफाई दी।

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में दिया था नारा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में इस नारे को बोला था। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब