• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में नेताओं की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने कहा- पागलपन कब खत्म होगा?
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2019 (16:16 IST)

कश्मीर में नेताओं की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने कहा- यह पागलपन कब खत्म होगा?

Rahul Gandhi | कश्मीर में नेताओं की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने कहा- पागलपन कब खत्म होगा?
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के अपने दो नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर यह पागलपन कब खत्म होगा?
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मीर और प्रवक्ता रवीन्द्र शर्मा की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं। गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के खिलाफ की गई इस अकारण कार्रवाई से सरकार लोकतंत्र को और नीचे ले गई है। यह पागलपन कब खत्म होगा?
 
दरअसल, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई को शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन करने से रोक दिया गया और पुलिस ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी रवीन्द्र शर्मा को जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में हिरासत में ले लिया।
 
पुलिस का कहना है कि शर्मा को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस का दावा है कि उसके प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को भी उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब वे पार्टी कार्यालय जा रहे थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि सरकार का यह कदम लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और सरकार के दोहरे रुख को दिखाता है, जो कह रही है कि राज्य में स्थिति सामान्य है।
 
आजाद ने यह भी कहा कि शर्मा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित मुख्य धारा के उन सभी नेताओं को रिहा किया जाए जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।