सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi reduced the time of 'Bharat Jodo Nyay Yatra'
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (10:49 IST)

बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर राहुल गांधी ने घटाया भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय

बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर राहुल गांधी ने घटाया भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय - Rahul Gandhi reduced the time of 'Bharat Jodo Nyay Yatra'
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में निकाली जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) का उत्तरप्रदेश में रहने का समय बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए घटा दिया गया है। अब यह यात्रा 11 दिन के बजाय 6 दिन ही उत्तरप्रदेश में रहेगी। कांग्रेस की उत्तरप्रदेश इकाई के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने लखनऊ में यह जानकारी दी।
 
सोमवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं और छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए राज्य में अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समय घटा दिया है। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश में पहले यह यात्रा 16 जनवरी से 26 फरवरी तक होनी थी लेकिन आगामी 22 फरवरी को शुरू हो रही उत्तरप्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अब यह 21 फरवरी तक ही इस राज्य में रहेगी।

 
राहुल ने कई मौकों पर जनहित को प्राथमिकता पर रखा : उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए राहुल गांधी ने कई मौकों पर जनहित को प्राथमिकता पर रखा। वे इससे पहले भी कोरोना काल में लोगों की परवाह करते हुए बंगाल में अपनी रैलियां निरस्त कर चुके हैं। अवस्थी ने बताया कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इसी 16 फरवरी को वाराणसी से उत्तरप्रदेश में प्रवेश करेगी और भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी। राहुल अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 
उन्होंने बताया कि यात्रा 20 को रायबरेली और लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ में रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यह यात्रा उन्नाव पहुंचेगी और उन्नाव शहर एवं शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा कानपुर से हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचकर उसी दिन मध्यप्रदेश में दाखिल हो जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कतर से भारतीयों की रिहाई में फिर हीरो बने NSA अजीत डोभाल