1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi questions on Delta plus varient
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 25 जून 2021 (11:50 IST)

डेल्टा प्लस वैरिएंट पर राहुल गांधी ने पूछे 3 सवाल...

नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के कई मामले सामने आए हैं। इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से सवाल किया कि इसकी रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर जांच क्यों नहीं हो रही है?
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'डेल्टा प्लस वैरिएंट पर मोदी सरकार से प्रश्न- इसकी जांच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही है? टीके इस पर कितने प्रभावशाली हैं और पूरी जानकारी कब मिलेगी? तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने की क्या योजना है?'
 
उल्लेखनीय है कि कई विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के इस स्वरूप पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि यह तीसरी लहर का कारण बन सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पिछले दिनों वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप को चिंताजनक करार दिया था।
ये भी पढ़ें
इस महिला को डॉल्‍फ‍िन से हुआ प्‍यार, उसे डेट किया, शादी की और अब पति की मौत के बाद जी रही है विधवा की जिंदगी