शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul asks, ‘New India’ is China-nirbhar?
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (13:15 IST)

Statue of equality पर राहुल का मोदी सरकार से सवाल- क्या चाइना पर निर्भर है न्यू इंडिया...

Statue of equality पर राहुल का मोदी सरकार से सवाल- क्या चाइना पर निर्भर है न्यू इंडिया... - Rahul asks, ‘New India’ is China-nirbhar?
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए सवाल किया कि क्या न्यू इंडिया चाइना पर निर्भर है? 
 
उन्होंने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि स्टेच्यू ऑफ इक्वेलिटी चाइना में बनी है। क्या न्यू इंडिया चाइना पर निर्भर है? 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का उद्घाटन किया था। इस स्टैच्यू को चीन में बनाया गया है और इसकी कीमत करीब 135 करोड़ रुपए हैं। चीन में बनीं स्टेच्यू को करीब 1600 टुकड़ों में भारत लाया गया। भारत में इस स्टैच्यू को असेंबल किया गया।