1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No change in petrol diesel prices
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (10:54 IST)

पेट्रोल डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

नई दिल्‍ली। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। आज जारी किए तेल के भाव करीब 3 महीने से स्थिर बने हुए हैं। कंपनियां प्रतिदिन कीमतें जारी करती हैं, जो देश के विभिन्‍न शहरों में अलग-अलग रहती हैं।
 
सरकार ने 15 जून 2017 से तेल कीमतों को बाजार के अधीन कर दिया था जिससे इनकी कीमतें रोज तय होना शुरू हो गईं। देश के कई हिस्‍सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से ऊपर जाने के बाद सरकार ने 4 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर घटाया था जिसके बाद से कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए लीटर के नीचे आ गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कंपनियों ने भी 4 नवंबर से कीमतों में बदलाव नहीं किया है।
 
देश के 4 महानगरों समेत प्रमुख शहरों में दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।