1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cheap petrol to poor in Jharkhand, more than 20 lakh people will get benefit
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (10:24 IST)

झारखंड में गरीबों को सस्ता पेट्रोल, 20 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा

रांची। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा के अनुरूप में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी से राज्य में गरीबों को सस्ता पेट्रोल उपलब्ध करवाने वाली योजना की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि यह सस्ता पेट्रोल राशन कार्ड रखने वाले लोगों को मिलेगा। 
 
झारंखड सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की है। जिन गरीब लोगों के पास राशन कार्ड होगा, उन्हें राज्य सरकार की इस योजना का फायदा मिलेगा। पहले चरण में इसका फायदा करीब 20 लाख लोगों को मिलेगा।
 
इस योजना का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास लाल, पीला और हरा राशन कार्ड है। इस योजना के लाभ के 250 रुपए हर महीने एकमुश्त सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
 
बैंक खाते में मिलेगी राशि : झारखंड के गरीब राशन कार्डधारी जिनके पास बाइक या स्कूटी है, लेकिन पेट्रोल नहीं भरा पा रहे हैं, उन्हें 25 रुपए प्रति लीटर की छूट मिलेगी। एक गरीब परिवार को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल लेने में छूट मिलेगी। इस तरह से 250 रुपए प्रति माह प्रति गरीब परिवार के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
ये भी पढ़ें
भारत में फिर बढ़े कोरोनो केस, 2 लाख 86 हजार से ज्यादा मामले