मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. blast on railway track in Jharkhand
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (11:59 IST)

झारखंड में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रेक, कई ट्रेनें प्रभावित

झारखंड में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रेक, कई ट्रेनें प्रभावित - blast on railway track in Jharkhand
रांची। नक्सलियों ने झारखंड में गिरिडीह के पास बुधवार देर रात बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। हादसे के बाद एहतियाती तौर पर हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।
 
यह धमाका रात 1:30 बजे के आसपास धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच हुआ। सूचना के बाद सुरक्षा कारणों से हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने और जाने वाली लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट हेमंत कुमार ने बताया कि चिचाकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे विस्फोट की सूचना पर रेल परिचालन रोक दिया गया था। आज पटरी को ठीक करने के बाद सुबह करीब साढ़े छह बजे रेल परिचालन बहाल किया गया।
 
हेमंत ने बताया कि विस्फोट के कारण पटरियों का ‘पैनल क्लिप’ टूट गया था। नक्सलियों ने लाइन में विस्फोट किया था। हालांकि, रेल पटरी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था।
 
प्रतिबंधित संगठन ने झारखंड पुलिस द्वारा अपने शीर्ष नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को 24 घंटे के बंद का आह्वान किया था। बोस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था।