बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. punjab police arrest man for sacrilege bid at patiala kali mata temple cm charanjit singh channi kejriwal says attempt to disrupt peace
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (00:34 IST)

पंजाब में फिर बेअदबी का मामला, काली माता मंदिर से आरोपी गिरफ्तार, क्या बोले CM चन्नी

Punjab
अमृतसर। पंजाब में फिर से बेअदबी का मामला सामने आया है। गुरुद्वारे में पिछले महीने हुए बेअदबी मामले के बाद सोमवार को मंदिर में बेअदबी (Sacrilege attempt) का मामला सामने आया है। पटियाला स्थित ऐतिहासिक काली देवी मंदिर में एक युवक द्वारा कथित तौर पर आरती के समय लोहे की लगी खिड़की पार कर मूर्ति तक पहुंचने का दावा किया गया है।

 
हालांकि आरोपी को पुजारियों तथा अन्य सेवादारों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मंदिर परिसर में मौजूद कुछ लोगों ने आरोपित के साथ मारपीट भी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। भाजपा ने घटना के मामले की जांच की मांग की है।

 
सीएम चन्नी ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व आगामी चुनावों के मद्देनजर पंजाब की सामाजिक समरसता को अस्थिर करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें उनके द्वेषपूर्ण मंसूबों में कामयाब नहीं होने दूंगा। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिशें जारी हैं।
ये भी पढ़ें
हमास ने चुराई थी दिल्ली के व्यवसायी की 30 लाख की क्रिप्टो करेंसी, आज 4 करोड़ हुई कीमत...