तिरंगा फहराते हुए मौत, बच्चे की गई जान
बक्सर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बिजली की तार की चपेट में आने से जहां एक बच्चे की मौत हो गई है।
खबरों के मुताबिक इसमें 3 बच्चे घायल हो गए। हादसा बक्सर जिले के इटाढी प्रखंड के नाथपुर प्राथमिक स्कूल में हुआ है। खबरों के मुताबिक यहां झंडा फहराने के दौरान लोहे की पाइप बिजली के तार पर गिर गई।
इसके बाद वहां खड़े चार बच्चे करंट लगने से झुलस गए। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। इसके बाद बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन बच्चों को वहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।