शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul and Priyanka went to meet Chidambaram in Tihar
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2019 (08:53 IST)

चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे राहुल और प्रियंका

चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे राहुल और प्रियंका - Rahul and Priyanka went to meet Chidambaram in Tihar
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात करने बुधवार को तिहाड़ जेल पहुंचे।
 
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी तिहाड़ जा कर चिदंबरम से मुलाकात कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि चिदंबरम का वजन बीते तीन महीने में 10 किलो से ज्यादा कम हो गया है। वह कई बीमारियों से भी पीड़ित हैं।
 
गौरतलब है कि चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में पहले सीबीआई और फिर प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
 
ये भी पढ़ें
भुजबल ने पवार से कहा, अजित को राकांपा में लाना चाहिए...