गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi Rajya Sabha Party meeting
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (17:46 IST)

PM मोदी को अपने राज्यसभा सांसदों पर क्यों आया गुस्सा?

PM मोदी को अपने राज्यसभा सांसदों पर क्यों आया गुस्सा? - Prime Minister Narendra Modi Rajya Sabha Party meeting
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों के राज्यसभा में उपस्थिति कम रहने पर आज नाराजगी व्यक्त की।
मोदी ने यहां मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सोमवार को राज्यसभा में काफी कम संख्या में भाजपा के सदस्य उपस्थित थे, उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की।
जनजातियों से संबंधित एक विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव पारित हो गया था। विधेयक के पक्ष में 44 मत पड़े जबकि इसके विरोध में 79 वोट पड़े।
 
प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और सभी सांसदों से खेलों को बढ़ावा देने का आग्रह भी किया।

उन्होंने ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सांसदों से खेलों को बढ़ावा देने और कुपोषण के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
 
उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र का यह आखिरी सप्ताह है और भाजपा संसदीय दल की यह आखिरी बैठक थी। संसदीय दल में दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
खाकी को सलाम: दतिया में थाना प्रभारी ने जान जोखिम में डालकर बच्चे को बचाया