गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi will participate in Dev Deepawali in Varanasi on Monday
Written By
Last Updated : रविवार, 29 नवंबर 2020 (00:33 IST)

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को वाराणसी में 'देव दीपावली' में हिस्सा लेंगे

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वाराणसी तथा प्रयागराज के बीच 6 लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन करेंगे। वे वहां देव दीपावली में भी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर परियोजना स्थल का दौरा करेंगे और सारनाथ पुरातत्व स्थल भी जाएंगे।

इसमें बताया गया कि एनएच-19 के 73 किलोमीटर लंबे हिस्से का चौड़ीकरण किया गया है और उसे 2447 करोड़ रुपए की लागत से छह लेन का बनाया गया है, जिससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच यात्रा समय में एक घंटे की कटौती होगी।

बयान में कहा गया है कि वाराणसी में देव दीपावली विश्व प्रसिद्ध रोशनी का पर्व बन गया है और यह कार्तिक महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री वाराणसी के राजघाट पर दीया जलाकर त्योहार की शुरुआत करेंगे, जिसके बाद गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीए जलाए जाएंगे।

वह सारनाथ पुरातत्व स्थल पर ‘लाइट एंड साउंड’ शो भी देखेंगे, जिसका उद्घाटन उन्होंने इस महीने की शुरुआत में किया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 50% कर्मचारियों को 31 दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम