शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big Jolt to tej Bahadur in Supreme court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (12:52 IST)

नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ पाए थे तेजबहादुर, अब सुप्रीम कोर्ट में भी लगा झटका

नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ पाए थे तेजबहादुर, अब सुप्रीम कोर्ट में भी लगा झटका - Big Jolt to tej Bahadur in Supreme court
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बनारस संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने में असफल रहे बीएसएफ के बर्खास्त जवाब तेजबहादुर सिंह यादव को अब सुप्रीम कोर्ट में भी झटका लगा है। दरअसल, तेजबहादुर ने मोदी का निर्वाचन रद्द करने के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। 
 
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में तेजबहादुर ने वाराणसी से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव में नामांकन दाखिल किया था। निर्वाचन अधिकारी ने यादव के नामांकन को अस्वीकार कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जहां उन्हें निराशा हाथ लगी थी। 
 
उच्चतम न्यायालय ने भी इलाहाबाद के फैसले पर ही अपनी मुहर लगाई। चुनाव आयोग ने 2 मई को नामांकन 2 मई को रद्द किया था। तेजबहादुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। 
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ निवार, अगले 24 घंटों में होगा विकराल