Prime Minister Modi launches Viksit Bharat Sankalp Yatra : देशभर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों से संवाद भी किया।
उज्जैन के दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रचार रथों को रवाना किया। प्रदेश में यह यात्रा 26 जनवरी 2024 तक निर्धारित रूट और तय कार्यक्रम के अनुसार चलेगी।
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। आज से मध्यप्रदेश, राजस्थान, छ्त्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस यात्रा का आरंभ हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बड़ी भूमिका है। आजादी के बाद लंबे समय तक विकास का दायरा देश के बड़े शहरों तक ही सीमित रहा है, लेकिन आज हम देश के टियर 2, टियर 3 इन शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं। हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी हर चिंता को कम करने का प्रयास कर रही है। कोरोना के संकट काल में 20 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में हजारों रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। हमारी सरकार ने कोरोना की मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई ।
मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में हुआ यात्रा का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी। आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअली फ्लैग ऑफ कर मध्यप्रदेश सहित अन्य चार राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी शुभारंभ किया गया।
मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के 366 रथ
मध्यप्रदेश में आज से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए 366 रथ (वैन) प्रदेश के शहर-शहर और गांव-गांव पहुंचेंगे। उज्जैन के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर ने आईइसी वैन को रवाना कराया। यात्राएं आगामी 26 जनवरी 2024 तक प्रदेश में संचालित होंगी। यात्रा के अंतर्गत प्रदेश के जिलों में नवाचार भी किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश
विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह यात्रा कर्मकांड न होकर, आमजन के हित के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए सभी जिलों में हरसंभव प्रयास किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रा से संबंधित श्रेष्ठ कार्य करने वाले अमले को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करने की भी बात कही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा को शानदार स्वरूप दिया जाए, जिलों में भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो, जिससे यात्रा की कल्पना मैदान में दिखे।
यात्रा से हर वंचित को लाभ दिलाने का लक्ष्य
यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने, हर घर जल, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, जनधन योजना सहित 19 योजनाओं और शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना सहित 16 योजनाओं के विषय में जनता को विशेष रूप से जानकारी देकर हितलाभ प्रदान किए जाएंगे।
यात्रा में शामिल अनेक जनहितैषी योजनाएं
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित हैं। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हेल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित गतिविधियां शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियां हैं।
वेब आधारित पोर्टल से यात्रा की मॉनिटरिंग
यात्रा के लिए जिला, जनपद और पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी तथा वाहन प्रभारी की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर स्वागत समिति और उत्सव समिति का गठन किया गया है। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति भी बनी है।
राज्य स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा राजस्व विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन विभाग समन्वय, मॉनिटरिंग आदि के लिए नोडल विभाग हैं। भारत सरकार और पीएमओ द्वारा इस यात्रा की मॉनिटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जा रही है।