बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Possibility of getting relief from pollution in Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (08:51 IST)

दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना, जाने अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना, जाने अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम - Possibility of getting relief from pollution in Delhi
Weather Updates: दिल्ली वायु प्रदूषण (air pollution) और स्मॉग (smog) के चादर में लिपटी हुई है। इससे लोगों का दम घुटने लगा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोग बारिश की उम्मीद कर रहे हैं ताकि स्मॉग की चादर हट जाए और वायु प्रदूषण में थोड़ी कमी आए। इस मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 2 दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है।
 
तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 9 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 नवंबर तक हिमालय क्षेत्र (जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है।
 
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान पर बना हुआ है, वहीं भारत में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज गुरुवार को  कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। आंध्रप्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या 2 स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है। हमें अगले 2 से 3 दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद नहीं है।
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आसमान साफ रहेगा। वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने से दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई रहेगी। मुम्‍बई, चेन्‍नई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, जयपुर और भोपाल में आसमान साफ रहेगा। चंडीगढ़ में बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होने के आसार हैं तथा आज का तापमान न्‍यूनतम 13 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बॉर्डर पर पाक रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ जवान घायल