गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to inaugurate yashobhumi
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (15:28 IST)

पीएम मोदी जन्मदिन पर देंगे यशोभूमि की सौगात, जानिए क्या है खास

पीएम मोदी जन्मदिन पर देंगे यशोभूमि की सौगात, जानिए क्या है खास - PM Modi to inaugurate yashobhumi
yashobhumi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने जन्मदिन पर दिल्लीवासियों को यशोभूमि की सौगात देंगे। भारत भवन से भी बड़े इस कन्वेंशन सेंटर में 11,000 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
 
दिल्ली के द्वारका में इस भव्य इमारत का पहला फेज़ बनकर तैयार हो चुका है। इस कन्वेंशन सेंटर में मेन हॉल, ग्रैंड बॉलरूम समेत 15 कन्वेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं।
 
कन्वेंशन सेंटर मुख्य सभागार का पूर्ण हॉल है। इसमें एक साथ 6 हजार मेहमानों के बैठके की क्षमता है। ग्रैंड बॉलरूम में करीब 2,500 मेहमानों के बैठने की क्षमता है।
 
इसकी छत तांबे से डिजाइन की गई है। इसमें रोशनी के लिए जगह-जगह रोशनदान बनाए गए हैं। इसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

एक फेसबुक पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि द्वारका में जल्द ही उद्घाटन होने वाली 'यशोभूमि' में अत्याधुनिक विशेषताएं और अद्वितीय सुविधाएं हैं. यह शीर्ष सम्मेलनों और प्रदर्शनी केंद्र में से एक के रूप में विश्व स्तर पर खड़ा होगा।'
 
पीएम मोदी रविवार को द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 के बीच एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इस मेट्रो स्टेशन से यशोभूमि को जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने उठाया सवाल, क्या अडाणी मामले में सेबी नींद से जागेगी?