गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah says lalu and nitish pair is like oil and water
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (14:39 IST)

अमित शाह बोले- लालू और नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी

अमित शाह बोले- लालू और नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी - amit shah says lalu and nitish pair is like oil and water
Amit Shah in Bihar : केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा ‍कि लालू यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी तेल और पानी जैसी है। मैं नीतीश जी से कहता हूं तेल और पानी में तेल का कुछ नहीं होता बल्कि पानी मैला हो जाता है। आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह आपको हाशिये पर ला देगा। 
 
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले लालू-नीतीश ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन इसके बाद जनता ने जो आक्रोश दिखाया मैं उसका सम्मान करता हूं।
 
अमित शाह ने कहा ‍कि लालू जी फिर से एक्टिव हो गए हैं और नीतीश जी इनएक्टिव हो गए हैं। लालू जी जब एक्टिव होते हैं तो आपको पता है कि बिहार में सरकार कैसे चलती है
 
उन्होंने कहा कि अभी यहां लालू-नीतीश जी की सरकार चल रही है। हर रोज बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं। रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम रखा है। नाम कोई भी बदले यह वहीं लालू प्रसाद यादव है जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
आसाराम ने किया राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख, पैरोल के लिए दूसरी बार पहुंचा