गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 terrorists killed in baramulla encounter
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (10:54 IST)

बारामुल्ला में 2 आतंकी ढेर, अनंतनाग में चौथे दिन में आतंकियों से जंग जारी

बारामुल्ला में 2 आतंकी ढेर, अनंतनाग में चौथे दिन में आतंकियों से जंग जारी - 2 terrorists killed in baramulla encounter
Jammu Kashmir encounter update : अनंतनाग के बाद अब बारामुल्ला में आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हो रही है। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी भी 2 आतंकी घिरे हुए हैं। जबकि अनंतनाग में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी रही।
 
मिलने वाले समाचारो के अनुसार, बारामुल्ला में यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर चल रही है। आतंकियों ने भागने की कोशिश की थी इसलिए उन्होंने फायरिंग की। वहीं अभी भी दो आतंकियों के फंसे होने की सूचना है।
 
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घेराबंदी में फंसे आतंकी हाल ही में एल ओ सी पर से घुसपैठ कर इस तरफ आए हैं या पहले से ही इस इलाके में मौजूद थे। यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर हो रही है। यहां घना जंगल, नाला और कुछ खाली घर भी हैं।
 
इस बीच दूसरी ओर अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान पूरी सतर्कता के साथ मैदान में डटे हुए हैं।
 
घने जंगल और पहाड़ी के बीच के संदिग्ध ठिकाने पर आतंकियों की खोजबीन के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। कुछ देर रुक-रुककर दोनों ओर से गोलीबारी भी हो रही है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी एक पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में छिपे हुए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
क्या है कोकरनाग में सेना की मुश्किल, कब खत्म होगी अनंतनाग की जंग?