• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on shortcut politics in nagpur
Written By
Last Updated : रविवार, 11 दिसंबर 2022 (14:59 IST)

नागपुर को 75,000 करोड़ की सौगात, 'शार्टकट' राजनीति पर क्या बोले पीएम मोदी

नागपुर को 75,000 करोड़ की सौगात, 'शार्टकट' राजनीति पर क्या बोले पीएम मोदी - PM Modi on shortcut politics in nagpur
नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में महाराष्‍ट्र को 75,000 करोड़ के 11 प्रोजक्ट्स की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कह कि देश को शार्टकट राजनीति नहीं, बल्कि सतत विकास की आवश्यकता है। मोदी ने कुछ राजनीतिक दलों पर देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाया।
 
मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्ष में भारत में बुनियादी ढांचे के विकास में मानवीय पहलू शामिल रहा है। विकसित भारत सभी राज्यों की एकजुट ताकत एवं प्रगति से एक वास्तविकता बन सकता है। जब विकास के प्रति हमारा दृष्टिकोण संकीर्ण होता है तो अवसर भी सीमित होते हैं।
 
उन्होंने कहा कि 8 वर्षों में हमने सोच और अप्रोच दोनों बदली है। हम 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास, पर बल दे रहे हैं। मैं जब 'सबका प्रयास' कहता हूं तो इसमें हर देशवासी और राज्य शामिल है। छोटा-बड़ा सबका सामर्थ्य बढ़ेगा तब भारत विकसित बनेगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पहली औद्योगिक क्रांति का लाभ नहीं उठा पाए, दूसरी-तीसरी औद्यौगिक क्रांति में पीछे रहे, लेकिन आज जब चौथी औद्योगिक क्रांति का समय है, तो भारत इसे गंवा नहीं सकता।
 
उन्होंने कहा कि हमने पिछले 8 साल में ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के साथ मानसिकता और दृष्टिकोण को बदला है। उन्होंने कहा कि नागपुर में शुरू की गई परियोजनाओं ने विकास के समग्र दृष्टिकोण को पेश किया है।
 
प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे शार्टकट राजनीति करने, करदाताओं का पैसा लूटने और झूठे वादों के जरिए सत्ता हासिल करने वाले नेताओं से सतर्क रहें। शॉर्टकट राजनीति से देश का विकास नहीं हो सकता।
 
मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को ऐसे नेताओं एवं दलों को बेनकाब करना चाहिए। मेरा सभी नेताओं से आग्रह है कि वे शॉर्टकट राजनीति के बजाय सतत विकास पर ध्यान दें। आप सतत विकास के साथ चुनाव जीत सकते हैं।
ये भी पढ़ें
ट्विटर का ब्लू मार्क सब्सक्रिप्शन सोमवार से, जानिए कितना लगेगा चार्ज?