शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM modi independence day speech : 75000 medical seats will be increased
Last Updated : गुरुवार, 15 अगस्त 2024 (10:16 IST)

लाल किले से पीएम मोदी का तोहफा, मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार सीटें बढ़ेंगी

लाल किले से पीएम मोदी का तोहफा, मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार सीटें बढ़ेंगी - PM modi independence day speech : 75000 medical seats will be increased
PM Modi indepence day speech : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के साथ ही हमें स्वस्थ भारत बनाना होगा। अगले पांच वर्षों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार नई सीटें सृजित की जाएंगी। ALSO READ: PM मोदी ने लाल किले पर 11वीं बार तिरंगा फहराया, मनमोहन को पीछे छोड़ा
 
मोदी ने कहा कि हमने पिछले 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब करीब एक लाख कर दिया। हर साल 25 हजार युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं। वे ऐसे-ऐसे देशों में जाते हैं कि मैं सुनकर हैरान रह जाता हूं। हमने तय किया है कि अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार देश में बड़े सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है और वह राजनीतिक गुणा-भाग से नहीं, बल्कि ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ के संकल्प के साथ कदम उठाती है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों के दौरान उठाए गए कदमों तथा प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ‘यथास्थिति’ वाली मानसिकता को खत्म किया है। ALSO READ: नरेंद्र मोदी ने पहना लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफा, कैसा था पिछले 10 सालों में PM के साफों का स्टाइल
 
मोदी ने कहा कि देश का सामान्य नागरिक बदलाव चाहता था। हमने बड़े सुधार किए हैं। सुधारों को लेकर हमारी प्रतिबद्धता चार दिन की वाहवाही के लिए नहीं है, किसी मजबूरी में नहीं है बल्कि देश को मजबूती देने के इरादे से है।
 
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम जो कुछ भी करते हैं वह राजनीतिक गुण-भाग के बारे में सोचकर नहीं करते.... ‘राष्ट्र हित सर्वोपरि’, हमारा राष्ट्र महान बने, हम इस संकल्प को लेकर कदम उठाते हैं। हमने शासन के मॉडल को बदला है। आज सरकार लाभार्थी के घर खुद पहुंचती है। हमारी सरकार बड़े सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है।
 
मोदी ने कहा ‍कि आज जो महानुभाव राष्ट्र रक्षा के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं, वे हमारे किसान हैं, हमारे जवान हैं, दलित शोषित वंचित पीड़ित हैं, हमारे नौजवानों का हौसला है, हमारी माताओं-बहनों का योगदान है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
लाल किले से बांग्लादेश पर क्या बोले पीएम मोदी?