बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi congratulates Biden on America's 245th Independence Day
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जुलाई 2021 (17:18 IST)

अमेरिका के 245वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बाइडन को बधाई

अमेरिका के 245वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बाइडन को बधाई - PM Modi congratulates Biden on America's 245th Independence Day
नई दिल्ली। अमेरिका के 245वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और वहां की जनता को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भारत और अमेरिका जीवंत लोकतंत्र के रूप में स्वतंत्रता और आजादी के मूल्यों को साझा करते हैं और उनकी रणनीतिक साझेदारी का वास्तव में वैश्विक महत्व है। अमेरिका में चार जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

मोदी ने ट्वीट किया, अमेरिका के 245वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो बाइडन और वहां के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जीवंत लोकतंत्र के रूप में, भारत और अमेरिका स्वतंत्रता एवं आजादी के मूल्यों को साझा करते हैं। हमारी रणनीतिक साझेदारी का वास्तव में वैश्विक महत्व है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
हमले के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन प्रतिबंधि‍त, जिनके पास हैं उन्‍हें थाने में जमा करने होंगे